बागपत, सितम्बर 3 -- सूप गांव में कूड़ा डालने का विवाद अचानक खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से जमकर मारपीट हुई। संघर्ष में चार महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मौजूदगी में बड़ौत सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। विवाद दो जातियों से जुड़ा होने के चलते गांव में तनाव का माहौल है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सूप गांव में महावीर की बेटी रूबी रोज की तरह कूड़ा डालने गई थी। इसी दौरान कुछ कूड़ा पास ही स्थित देवी सिंह कश्यप के दरवाजे के सामने गिर गया। इस बात पर देवी सिंह के परिवार ने आपत्ति जताई। दोनों ओर कहासुनी हुई तो रूबी घर लौट गई और परिजनों को घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद हरिजन समाज के लोग बड़ी संख्या में इक...