प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। कूड़ा फेंकने से मना करने पर आक्रोशित युवक ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। मंगलवार को उसे तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने भेजा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अस्थवां गांव निवासी कंधई लाल पुत्र बच्चूलाल के दरवाजे पर राजेश तिवारी एक दिसंबर को कूड़ा फेंक रहा था। कंधई लाल ने उसे कूड़ा फेंकने से मना किया तो आरोपी विवाद करने लगा। गालियां देते हुए तमंचे से फायर कर दिया। कई जगह छर्रे लगने से वह घायल हो गया। पीड़ित कंधई की तहरीर पर पुलिस ने उसका इलाज कराने के बाद आरोपी राजेश के खिलाफ जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओ में रिपोर्ट दर्ज किया। मंगलवार को दरोगा विनय वर्मा टीम के साथ आरोपी राजेश कुमार...