बिजनौर, सितम्बर 13 -- नूरपुर देहात ठेरी रोड पर कूड़े के ढेर एवं दुर्गंध से परेशान व्यापारियों ने नगरपालिका कार्यालय पर विरोध व्यक्त कर ईओ को कूड़े के ढेर दिखाए। शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर कूड़े के ढेरों व मृत पशुओं की दुर्गंध को लेकर विरोध व्यक्त किया। व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर विरोध व्यक्त किया। अधिशासी अधिकारी से मिलकर वास्तविकता से अवगत कराया। व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र व लिपिक वीर सिंह को साथ ले जाकर ठेरी रोड पर कूड़े के ढेर दिखाए। व्यापारियों का कहना है कि 20 दिन पहले भी इस विषय में नगरपालिका में ज्ञापन दिया गया था लेकिन वहां से कूड़ा नहीं हटवाया गया। मौके पर तस्लीम अहम...