मऊ, नवम्बर 16 -- दुबारी, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी ग्राम पंचायत के खैरा देवारा में शनिवार की सुबह साढ़े 11 बजे कूड़े के ढेर से निकली चिंगारी ने पांच परिवारों की 16 रिहायशी झोंपड़ियों को जलाकर राख कर दिया। इस घटना में रिहायशी मड़ईयों में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं एक भैंस भी आग की चपेट में आकर झुलस गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे राजस्व टीम ने आगलगी की घटना में हुई क्षति का आकलन किया। पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत खैरा देवारा गांव में शनिवार की सुबह रामानंद चौहान की रिहायशी मड़ई के बगल में जमा कूड़े से निकली चिंगारी शोला बनकर कहर बरपाना शुरू कर दिया। आग की भयावह लीला देख ...