भदोही, सितम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। क्षेत्र के जोरई गांव में अंबेडकर समिति की तरफ से शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कूड़ी, कबड्डी, लंबी कूद-ऊंची कूद समेत अन्य खेल में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग की। विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कबड्डी खेल में खिलाड़ियों का दांवपेंच को देख लोग तालियां बजाने को विवश होते रहे। जोरई गांव में अंबेडकर समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में आधा दर्जन टीम के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग की। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यअतिथि रहे पूर्व प्रधान रामधनी यादव ने किया। इस दौरान कहा कि नियमित खेलकूद से शरीर हमेशा निरोग रहता है। पढ़ाई के साथ युवाओं को खेल में भी प्रतिभाग करना चाहिए। खेल में जो खिलाड़ी जितना मेंहनत करता है, उसे उतना ही सफलता मिलती है। इस मौके पर अरविंद कुमार, रमाशंकर,...