कन्नौज, अप्रैल 18 -- तिर्वा, संवाददाता। नगर क्षेत्र के गीले व सूखे कचरे के निस्तारण के लिए नगर पंचायत तिर्वागंज द्वारा करीब 40 लाख की लागत से कूड़ा संयत्र केन्द्र का निर्माण कराया गया था। यह निर्माण पिछले दो साल से चल रहा है। जिले के अफसरों के दबाव के चलते कूड़ा संयत्र केन्द्र शुरू तो कर दिया गया, लेकिन पूरी तौर पर अभी कचरे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिससे कूड़ा संयत्र के आसपास कचरे के बड़े-बड़े ढेर लगे हैं। इन कचरे के ढेरो से उठने वाली बदबू से आसपास के लोग त्रस्त है। कस्बे के कोतवाली के निकट कूड़ा संयत्र केन्द्र शुरू कराया गया था। निर्माण पूरा हो जाने के बावजूद भी केन्द्र पर मशीने लगने व कर्मचारियों की तैनाती करने में करीब दो साल का समय लग गया। अब मौजूदा समय में कूड़ा संयत्र केन्द्र शुरू है। नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी देवांशी दीक्षित ने ...