बिजनौर, अप्रैल 8 -- कूड़े को नाली में डालने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। संघर्ष में महिला और उसका पति घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हीमपुर दीपा थानाक्षेत्र के ग्राम ढेला गुर्जर से अपनी पत्नी महताब के साथ थाने पहुंचे खुर्शीद पुत्र सईद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि झाड़ू लगाते वक्त पड़ोसी कूड़ा नाली में डाल रहे थे। इससे नाली अट जाती है, कूड़ा नाली में न डालने की बात कहना उसकी पत्नी को इतना महंगा पड़ गया कि दूसरे पक्ष ने उनपर हमला कर दिया। इससे उसकी पत्नी महताब के सिर में गुम चोट आई है, वहीं खुर्शीद भी घायल है। खुर्शीद पक्ष ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...