पौड़ी, अक्टूबर 31 -- मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में विकास भवन में गंगा स्वच्छता, संरक्षण, जन-जागरुकता एवं अपशिष्ट प्रबंधन की स्थिति को लेकर बैठक हुई। बैठक में सीडीओ ने अफसरों को कूड़ा वाहनों में नियमित रूप से जीपीएस सिस्टम स्थापित करके सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकसित हो रहे बाजारों और कस्बों में सफाई कर्मियों की तैनाती प्राथमिकता के आधार पर की जाए। उन्होंने जिला पंचायत के अफसरों को विकासखण्ड स्तर पर कॉम्पेक्टरों के संचालन को पर्याप्त मानव संसाधन, तकनीकी सहायता एवं उपकरणों की उपलब्धता रखने को कहा। इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद अफसरों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई। शुक्रवार को आयोजित बैठक में उन्होंने सीडीओ ने कहा कि 4 नवम्बर को गंगा उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर ...