पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पूरनपुर। गांव में कूड़ा कबाड़ बीनने गए एक युवक के साथ कुछ लोगों बेरहमी से मारपीट की। इससे युवक घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरा कपूरपुर में सोहेल कूड़ा कबाड़ बीनने गया था। इस दौरान शराब के नशे में धुत दो बाइक सवार लोगों ने उसे पकड़ लिया। रस्सी से सोहेल के हाथ बांध दिए। उसके बाद लाठी डंडों से मारपीट की। उसके बाद गांव से कुछ लोगों को बुला लिया। लगभग दो दर्जन लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने भी बंधक सोहेल की पिटाई लगाई ।जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में दरोगा अनुज कुमार की आरे से मारपीट करे वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कि...