बक्सर, सितम्बर 27 -- जांच सोवां गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई दोनों तरफ से दर्ज कराई गई नामजद एफआईआर कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सोवां गांव में कूड़ा फेंकने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों तरफ से लोग जख्मी हो गए। जख्मी व्यक्तियों का डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करवाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर एक-दूसरे के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार एक पक्ष की शाहिना खातून का आरोप है कि घटना के समय वह अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी, इसी बीच पड़ोस का रहने वाला युवक बोला कि कूड़ा क्यों फेंक रही हो। यह बात बोलकर वह मारपीट करने लगा, जिससे वह जख्मी हो गई। जख्मी युवती के बयान पर गांव के ही परमेश्वर व...