मऊ, जुलाई 31 -- मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलसागर के छतहरा पूरवा में रविवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब घर का कचरा फेंकने गई दो बहनों पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। मामले में रामपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता नेहा पुत्री राजेश ने पुलिस को दिए अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि विगत 28 जुलाई की शाम वह अपनी बहन के साथ घर का कचरा फेंकने जा रही थी। तभी गांव के ही राजेन्द्र तथा उनके दोनों पुत्र अंतदीप और मंतदीप ने अचानक उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में दोनों बहनों को गंभीर चोटे आई। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद परिजनों ने दोनों घायल बहनों को इलाज के लिए अस...