कन्नौज, दिसम्बर 14 -- कन्नौज ,संवाददाता सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव आंटी में कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी- डन्डें चले जिसमें महिला समेत दो लोग घायल हो गये। दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मानीमऊ क्षेत्र के गांव आंटी निवासी सरोज देवी पत्नी चन्द्रबली दुबे रविवार शाम अपने दरबाजे पर बैठी थी। तभी गांव के ही आशीष पुत्र सुनील तिवारी वहां पहुंच गया और कूड़ा फेंकने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी -डन्डा लेकर पहुंच गये और मामला बड़ने पर उनके बीच जमकर संघर्ष हुआ। जिसमें सरोजदेवी व आशीष घायल हो गया। एक ओर से सरोज देवी ने आशीष व उसके रिस्तेदार कमल किशोर व उनके पुत्रों के खिलाफ तो दूसरी ओर से अशीाष ने अखिलेश,मसकू पुत्र चन्द्रबली, पारस पु...