आजमगढ़, जुलाई 29 -- बिलरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गद्दोपुर में घर के पास कूड़ा फेंकने को लेकर रविवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई। जिससे एक पक्ष से चार लोग घायल हो गए। उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दूसरे पक्ष के 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गद्दोपुर दलित बस्ती निवासी अखिलेश के पिता बृजमोहन का निधन हो गया था। सोमवार को तेरहवीं थी। प्रदीप खरीदारी करने के लिए बाजार गया था। गांव के राजू से उसकी रंजिश चल रही है। राजू के घर के बगल से नगरपालिका की तरफ से नाली का निर्माण कराया गया है। नाली निर्माण के बाद से ही अखिलेश के परिवार को धमकियां दे रहे थे। रविवार को राजू की बेटी अखिलेश के घर के सामने कूड़ा करकट फेंक रही थी। मना करने पर ...