सिद्धार्थ, मई 26 -- शोहरतगढ़। कस्बे में नव निर्मित मैटेरियल रिकबरी फैसेलिटी (एमआरएफ) सेंटर का चेयरमैन उमा अग्रवाल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कूड़ा प्रबंधन कार्य को व्यवस्थित रखने के लिए कर्मियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी की सुविधा से नगर में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। आसानी पूर्वक केंद्र पर कचरा निष्पादन के प्रबंध को व्यवस्थित किया जा सकेगा। कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों से कूड़ा गाड़ी से गीला व सूखा कचरा ले जाकर केंद्र पर इकट्ठा करेगी। इसके बाद उसके प्रबंधन का कार्य कर्मियों की ओर से किया जाएगा। एमआरएफ सेंटर के संचालित होने से गंदगी इधर-उधर कम फैलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...