मऊ, सितम्बर 24 -- मऊ, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी /प्रभारी अधिकारी नगरीय निकाय सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में माह सितम्बर तक जनपद के समस्त नगर निकायों में कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को अपर जिलाधिकारी कार्यालय में हुई। कूड़ा निस्तारण के लिए समस्त अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। चेताया कि किसी भी दशा में कूड़ा एवं साफ-सफाई में लापरवाही न हो, अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शासन की समस्त योजनाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निकायों द्वारा कर एवं करेत्तर देयों की वसूली शत प्रतिशत पूर्ण करें। एडीएम ने 15वां वित्त एवं अवस्थापना निधि से स्वीकृत कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निराश्रि...