देवरिया, मई 25 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। एसबीएम के अंतर्गत नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए नगर पालिका परिषद गौरा-बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के स्थानीय निकाय के पदेन प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग लिया। इसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों की सफाई एवं जल जमाव तथा जलनिकासी की समस्या का समुचित व्यवस्था कराये जाने वाले प्रतिनिधियों की रिपोर्ट को रखा गया। डायरेक्टर नारायण ने नगर की साफ सफाई/कूड़ा निस्तारण हेतु नगर पालिका ने एमआरएफ सेन्टर को व्यवस्थित कर गत दो वर्षो से क्रियाशील है। परीक्षण में नगर पालिक पारिषद गौरा बरहज अव्वल आने पर लखनऊ में प्रशस्ति पत्र मिला। नगर में सौ प्रतिशत कूड़ा नि...