बरेली, नवम्बर 29 -- नवाबगंज। सरकारी भूमि में कूड़ा डालने गई एक दलित महिला से एक दबंग ने छेड़छाड़ की। बाद में उसने उसे अपने घर में खींच उससे मारपीट की। दबंग के बेटे ने भी उससे गालीगलौज कर मारपीट की। घटना की रिपोर्ट महिला की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है। क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक दलित महिला का आरोप है कि 27 नवंबर की सुबह वह गांव में सरकारी भूमि पर कूड़ा डालने गई थी। वहां खड़े उसके ही गांव के माखनलाल ने उससे छेड़छाड़ की। जिसका उसने विरोध किया तो वह उससे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालीगलौज कर आरोपी घर में खींच ले गया। आरोप है कि वहां उसने उससे मारपीट की। उसके बेटे नरेंद्र ने भी उससे गालीगलौज कर मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...