औरैया, नवम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के दलेल नगर, मुरादगंज में कूड़ा डालने को लेकर शुरू हुआ विवाद गंभीर मारपीट में बदल गया। आरोपियों के हमले में एक महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हुआ, वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता मरजीना बेगम पत्नी मुन्ना के अनुसार वह घर के बाहर बैठी थीं। उसी समय पड़ोस में रहने वाली हसीना पत्नी खालिक घर का कूड़ा उठाकर उनके घर के सामने गली में फेंकने लगीं। विरोध करने पर पहले कहासुनी हुई और फिर गाली-गलौज शुरू हो गई। आरोप है कि इसके बाद हसीना के पति खालिक के दोनों बेटे तालिब और अकरम भी मौके पर पहुंच गए और लात-घूंसों तथा लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाने पहुंची मरजीना की बेटी अनम को भी आरोपियों ने प...