बरेली, अक्टूबर 18 -- नगर के समीप मोहल्ला बेहटा जुनू से गुजरनेवाले बाईपास रास्ते पर नगर पालिका द्वारा बनाये जा रहे कूड़ा डलावघर के विरोध में लोगों ने तहसील पर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने एसडीएम विदुषी सिंह को बताया कि मनौना धाम को बेहटाजुनू को जाने वाले बाईपास रोड के दोनों किनारों पर नगर पालिका कर्मी शहर की गंदगी डाल रहा है। जिससे पहले से ही इस रास्ते से गुजरने वालों और आसपास के लोगों का जीना मुश्किल बना हुआ है। अब नगर पालिका वहां कूड़ा डलावघर बनवा रही है। जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इससे क्षेत्र में संक्रामक रोग फैलने की आशंका है और प्रतिदिन इस मार्ग से हजारों श्रृद्धालु भी गुजरते हैं। कूड़ा घर आबादी से दूर बनाया जाना चाहिए। यहां डलावघर से बदबू भी फैलेगी और लोगों का रहना मुश्किल हो जायेगा। लोगों ने मांग की क...