पटना, जुलाई 18 -- स्वच्छता सर्वे 2024 में नगर निगम ने 5 स्टार रेटिंग के लिए दावा किया था, लेकिन 3 स्टार से ही संतोष करना पड़ा। नगर निगम के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती है मौजूदा कचरा स्थलों (कूड़ा डंपिंग साइट) को साफ करना और पर्यावरण पर उनके नकारात्मक प्रभावों को काम करना है। स्रोत स्थल पर ही कचरे का पृथक्करण और डंपिंग साइट पर उच्च तकनीक से कचरे का शत प्रतिशत प्रसंस्करण करना। जबतक इन दो बिंदुओं पर अभी से ही काम शुरू नहीं होगा तो 2025 में पटना को 5 स्टार रेटिंग मिलना मुश्किल होगा। विशेषज्ञ भी मानते हैं 5 स्टार रेटिंग के लिए नगर निगम को अब इन दो विषयों पर ही फोकस करना पड़ेगा। रामाचक बैरिया पटना नगर निगम का कूड़ा डंपिंग स्थल है। अभी भी यहां करीब 4 लाख टन पुराना(लिगेसी) कचरा जमा है। हर दिन 1200 टन नया कचरा जमा हो रहा है। ऐसे में बैरिया डंपिंग यार्ड का ...