दुमका, फरवरी 27 -- रानेश्वर दिगल पहाड़ी डैम से निकाली गई नहर इन दिनों बेकार हो गया है। नहर में जगह जगह कूड़ादान में तब्दील हो गया है। नहर में कूड़ा की अंबार जमा हो गया है। जो बरसात के पानी को भी बहने से रोक रही है। और नहर में जल बहाव के बदले जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जल जमाव के कारण नहर में मच्छरों समेत अन्य कीट,पतंग की प्रकोप बढ़ गया है। जो ग्रामीणों के लिए बीमारी का कारण बन गया है। ग्रामीण दिलीप मोदी,सन्तोष मंडल, जयंत मंडल ,कंचन दत्त समेत अन्य ने बताया कि नहर की निर्माण गांव के बीच मे की गई है। नहर के किनारे घर बसा है। और नहर में जल जमाव ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। ग्रामीणों के कहना है कि सिंचाई विभाग के मौसमी मजदूर है। और समय समय पर नहर की गाद सफाई की कार्य कराई जाती थी। लेकिन गत कई वर्ष से नहर की सफाई नहीं कि गई ...