गंगापार, जुलाई 14 -- विकास खंड मेजा के विभिन्न गांवों में लाखों रुपये से निर्मित कूड़ा घरों में गांव का कूड़ा नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे गांवों की गलियों में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। विकास खंड उरुवा व मेजा के विभिन्न गांवों में आबादी के हिसाब से एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का निर्माण किया गया है। जिसके निर्माण पर सरकार की ओर से साढ़े सात लाख से लेकर साढ़े तीन लाख तक खर्च किया गया है। इसके अलावा इन केन्द्रों तक कूड़ा पहुंचाने के लिए ब्लाक मुख्यालय से गांवों के प्रधानों को भार वाहन मिला है। सर्वेक्षण के तौर पर देखा जाए तो भार वाहन प्रधानों के घर की शोभा बढ़ा रहे हैं। वर्षो पूर्व बनाए गए इन कूड़ा घरों में शायद ही कोई ऐसा कूड़ा घर मिलेगा, जहां पर गांव का सूखा व गीला कचड़ा पहुंचा हो। पंचायत विभाग के अधिकारी इस कार्य के प्रति पूरी तरह लापरवा...