भदोही, फरवरी 2 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के कचरा निस्तारण को लेकर गांव में एक बार फिर शनिवार को विरोध हो गया। थाना क्षेत्र के गुलौरी गांव के लोगों ने ट्रैक्टर वाहन समेत सफाई कर्मी को बंधक बना लिया। गांव में कचरा न गिराने की बात कही। मामले की जानकारी पर पहुंचे ईओ ने समझा बुझाकर किसी तरह से शांत कराया। नगर का कूड़ा शनिवार को दोपहर बाद उठाकर सफाई कर्मी ट्रैक्टर वाहन से गुलौरी स्थित निस्तारण केंद्र पर पहुंचे और वहां पर उसे गिराने का काम किया। उसी दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक से वाहन को खड़ा करा दिया। कहा कि गांव में कचरा नहीं गिराने देंगे। इसके कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में नगर का कचरा नगर में ही गिराने की बात कही। मामला बढ़ गया और गाली-गलौच तक आ गया। ग्रामीणों ने कहा कि बिना बाउंड्री वाल चार...