प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- कोहंडौर। नगर पंचायत कोहंडौर का कूड़ा ढोने वाले ई-रिक्शा की स्टेपनी और बैटरी शुक्रवार रात चोरी हो गई। सुबह जानकारी होने पर कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो फुटेज में इलाके के बासूपुर निवासी राहुल सरोज चोरी करते दिखा। नगर पंचायत के बड़ेबाबू आकाश पाठक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। थाने के एसआई राजकुमार मिश्र, कांस्टेबल राहुल कुमार ने आरोपी राहुल सरोज को इलाके के करिस्ता पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर चोरी की स्टेपनी बरामद कर लिया। रविवार को उसका चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...