उरई, नवम्बर 15 -- फोटो परिचय, 15ओआरआई, 19, उरई नपा सभागार में सफाई नायकों की बैठक लेते सफाई इंस्पेक्टर एसके सिंह। उरई। संवाददाता सूखे व गीले कूडे़ कचरे का अलग अलग कलेक्शन कराने के लिए नगर पालिका की कवायद तेज हो गई है। इसी क्रम में पालिका सभागार में शहर के सभी 34 वार्ड सफाई नायकों के साथ बैठक की गई। इसमें कूड़ा कलेक्शन को लेकर चलाई जा रही मुहिम का फीडबैक लिया गया। बैठक में सफाई इंंस्पेक्टर एसके सिंह ने कहा कि सौ प्रतिशत कूड़ा कलेक्शन होना चाहिए। कलेक्शन में लापरवाही पर सफाई नायकों पर कार्रवाई होगी। खाद्य निरीक्षक ने सफाई नायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सूखे व गीले कचरा कलेक्शन के लिए टीम अलग से वार्डवार काम कर रही है। अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो उनका सहयोग किया जाए। पर उदासीनता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को जाग...