आजमगढ़, अगस्त 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर में फिर से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने का ठेका नगर पालिक परिषद ने एक प्राइवेट कंपनी को दे दिया है। प्राइवेट कंपनी के कर्मी प्रत्येक घर से 50-50 रुपये प्रतिमाह शुल्क की वसूली करेंगे। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन होने से शहर की गलियां और सड़कों पर गंदगी बिखरी हुई नजर नहीं आएंगी। नगर में बंद पड़े डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन योजना को फिर से शुरू करने की सुधि नपा के अधिकारियों ने ली है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन ने फोस्ट फाउंडेशन नामक कंपनी को दी है। एक वर्ष के लिए नपा ने इस कंपनी को टेंडर का अनुमोदन कर दिया है। उक्त कंपनी से हुए करार के लिए नगर पालिका प्रशासन कूड़ा कलेक्शन के लिए कंपनी को अपना वाहन के साथ ही कूछ कर्मियों के साथ ही संशाधन भी देगी। जबकि कंपनी की ओर से अपने कर्मी और सं...