भभुआ, नवम्बर 12 -- तीन माह पहले हुई थी सफाई, अब फिर पॉलीथिन से पट गई नहर जलकुंभी, कचरा, बेहाया के पौधे रोकने लगे हैं पानी के बहाव को (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के पश्चिमी छोर से गुजरने वाली पहाड़ियां दाईं नहर इन दिनों गंदगी से पट गई है। उसका पानी प्रदूषित होने लगा है। यह नहर शहर की खूबसूरती बढ़ाने और सिंचाई में सहायक बनने के बजाय के बजाय उसमें फैली गंदगी बदबू देनी लगी है। शहर के दक्षिणी छोर सीवों से आने वाली इस नहर में न सिर्फ घरों का गंदा पानी गिराया जा रहा है, बल्कि आसपास के मुहल्लों और बाजार की दुकानों से निकलने वाला कचरा भी इसी में फेंका जा रहा है। लेकिन, इस कृत्य पर न तो अधिकारी रोक लगा रहे हैं और न कार्रवाई कर रहे हैं। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि नहर के आसपास में रहनेवाले कुछ लोग अपने घरों का गंदा पानी पाइप के माध्यम से नहर मे...