फरीदाबाद, मई 4 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। कूड़ा उठाने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने दो लोगों के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आजाद नगर निवासी रोहित ने बताया कि वह निधि इंटरप्राइजेज में काम करता है। जिसका ठेका वार्ड नंबर-37 कूड़े का गीला व सूखा कूड़ा उठाने का ठेका निधि इंटरप्राइजेज ने लिया हुआ है। पीड़ित का कहना है कि वह शुक्रवार को कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के साथ था। तभी उसे हवडू मुजेडी के ड्राइवरों ने रोककर कहा कि वार्ड-37 का कूड़ा उठाने का टैंडर उनके पास था। तभी उसने राहुल पर्शवाल से बात करने के लिए बोला और बताया कि यह उठाने का कार्य उन्होंने पार्षद से लेटर पर लिखवा कर लिया है। तभी उक्त लोगों ने हवडू को फोन कर दिया। कुछ समय बाद 4-5 व्यक्ति गाड़ी में मौके पर पहुंच गए। तभी उन्हें देखकर वह और स...