मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- नगर पंचायत बोर्ड मीरापुर ने कस्बें की सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनाने के लिए पांच नई ई रिक्शाओं का संचालन शुरू किया है। चेयरमैन व ईओ ने फीता काटकर ई रिक्शाओं का संचालन शुरू किया। कस्बें की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए नगर पंचायत ने गली-गली का कूड़ा उठाने के लिए शुक्रवार को पांच नई ई-रिक्शा खरीदी।शुक्रवार को नगर पंचायत की पानी की टँकी से चेयरमैन जमील अहमद व ईओ नीलम पांडेय ने सयुंक्तरूप से फीता काटकर इन सफाई वाहन ई-रिक्शाओं का संचालन शुरू कराया।इस दौरान चेयरमैन जमील अहमद व ईओ नीलम पांडेय ने बताया कि संकरी गलियों में कूड़ा उठाने की समस्या को दूर करने के लिए नए सफाई वाहनों की खरीदारी की गई है।इससे सफाई व्यवस्था अच्छी व बेहतर बन सकेगी। इस दौरान समस्त सभासद व नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...