बिहारशरीफ, मई 12 -- l कूल हाईस्कूल : दावे बड़े-बड़े, दो शिक्षकों के भरोसे 244 छात्र कला संकाय में एक भी शिक्षक नहीं, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित शिक्षकों की कमी के कारण स्मार्ट क्लास में लटका है ताला फोटो : 08नालंदा01: सिलाव प्रखंड के कूल प्लस टू हाईस्कूल का भवन। नालंदा, निज संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में छात्रों को गूणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। लेकिन, शिक्षकों की कमी के कारण सिलाव प्रखंड के कूल प्लस टू विद्यालय में छात्र-छात्राओं को गूणवत्तापूर्ण शिक्षा देना स्कूल प्रशासन के लिए चुनौती है। प्राचार्य डा. माधवी ने बताया कि विद्यालय में 244 विद्यार्थी नामांकित है। लेकिन, महज दो शिक्षक कार्यरत हैं। कला संकाय में एक भी शिक्षक नहीं है। जबकि, विज्ञान संकाय में महज जीव विज्ञान के शिक्षक हैं। शारीरिक शिक्षक व संगीत शिक्ष...