मुरादाबाद, मई 18 -- मुरादाबाद। सफर में मौसम की मार झेल रहे यात्रियों के लिए राहत की बात है। रोडवेज की बसें आपकी सफर को कूल कूल और आरामदेह बनाने को तैयार हैं। मुरादाबाद से आनंद विहार के बीच निगम की 10 बसों के अलावा हरिद्वार-देहरादून-बरेली- लखनऊ और बदायूं के लिए भी यहां से एसी बसों की सेवा है। पीतल नगरी डिपो के इंचार्ज चंद्रभान सिंह कहते हैं कि मुरादाबाद डिपो से हर एक घंटे के अंतराल पर आनंद विहार के लिए पहले से बसें चल रही हैं। जबकि, बरेली से चलने वाली बस दिन के 2:30 बजे पीतल नगरी डिपो पर पहुंचती है। इससे हरिद्वार तक की सेवा मिल रही है। जबकि, बरेली से ही चलने वाली बस दिन के 1:00 बजे मुरादाबाद स्टेशन से देहरादून के लिए रवाना होती है। उधर, बदायूं से देहरादून के लिए ट्रायल के तौर पर एक बस संचालित है। जिसकी अभी टाइमिंग फिक्स नहीं है। लेकिन, यह ...