प्रयागराज, मई 25 -- यदि 12 से 16 साल के बीच के बच्चे धूप में निकलने से बच रहे हैं तो निश्चित रूप से विटामिन-डी की कमी से युवा अवस्था में ही पैरों के बल खड़े होने या चलने में परेशानी होगी। वहीं, यदि आप युवावस्था में शराब का अधिक सेवन करते हैं तो लगभग 60 साल की उम्र के बाद कूल्हों में रक्त का प्रवाह बाधित होगा और हड्डी की निष्क्रियता बढ़ जाएगी। यह विचार रविवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में पहली बार रोबोटिक्स पर केंद्रित आर्थोप्लास्टी-मीट में नई के दिल्ली वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अनिल अरोड़ा ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रोबोटिक्स तकनीक से कूल्हे और जोड़ का प्रत्यारोपण अब आसान हो गया है। लेकिन जरूरी है कि बेहतर जीवनशैली अपनाकर हड्डियों को स्वस्थ रखें। यूपी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन और इंडियन ऑर्थोप्लास्टी एसोसिएशन की ओर से आयोजित क...