मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- ग्राम कूल्हेडी में पुरानी रंजिश एवं कहासुनी होने पर परचून व्यापारी ने आसपास में ही परचून का दुकान करने वाले 29 वर्षीय युवक को घर से बुलाकर सोमवार की देर शाम अपने साथियों के साथ लोहे के बांट से हमला और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर परिजनों ने हत्यारोपी शहजान को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार कुल्हेड़ी गांव में सोमवार की देर शाम नमाज के बाद घर पहुंचे 29 वर्षीय युवक अब्दुल मुत्तलिब पुत्र जाबिर को फोन कर परिवार के ही शहजान ने अपनी दुकान पर बुलाया था। जहां किसी बात से क्षुब्ध होकर शहजान ने अपने साथी साजिद के साथ मिलकर दुकान के अंदर ही अब्दुल मुत्तलिब पर लोहे के बांटों से वार कर और पीट पीटकर उ...