बोकारो, सितम्बर 20 -- बीएसएल कूलिंग पौंड नंबर एक से बरामद शव की पहचान पेटरवार अंगबाली निवासी 35 वर्षीय सुकन महतो के रूप में की गई है। उसके पिता मुकुंद महतो ने पहचान की। बालीडीह ओपी पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी आनंद आजाद ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर व शारीरिक रूप से दिव्यांग था। कूलिंग पौंड में डूबने के वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...