गंगापार, जून 15 -- प्रचंड धूप और भीषण गर्मी के चलते लोड अधिक होने के कारण ट्रांसफॉर्मर से बार बार आपूर्ति बाधित होते देख कूलर से ट्रांसफॉर्मर ठंडे किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी आपूर्ति बाधित हो रही है। मांडारोड उपकेंद्र से संबंधित मांडा खास फीडर के मांडा खास सहित तमाम गांवों के ट्रांसफार्मर गरम होने के कारण रविवार को दिन भर आपूर्ति बाधित रही। भारतगंज कस्बे के स्टेशन मार्ग का 400 केवीए का ट्रांसफार्मर अक्सर गर्म होने के कारण बार बार बाधित होती जा रही विद्युत आपूर्ति को देखते हुए रविवार दोपहर कूलर से ट्रांसफार्मर ठंडा करके आपूर्ति जारी रखने का प्रयास किया गया। भारतगंज उपकेंद्र के जेई गणेश यादव ने कस्बे के विभिन्न ट्रांसफार्मर कूलर से ठंडे करके रविवार को आपूर्ति सुचारू रखने के प्रयास में लगे रहे। भारतगंज कस्बे को छोड़कर मांडा क्षेत्र के किसी ...