धनबाद, मई 26 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में स्प्रे चोर गैंग सक्रिय हो गया है। गैंग ने शनिवार की रात डिगवाडीह टाटा न्यू कॉलोनी निवासी सह एसआईएस के गार्ड सुरजीत सिंह के घर को निशाना बनाया है। गैंग ने स्प्रे से घर के सदस्यों को बेहोश कर पांच हजार नकद सहित तीन लाख के जेवरात की चोरी कर ली। सूचना मिलने के बाद जोड़ापोखर पुलिस पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस तरह की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सुरजीत सिंह के घर के बाहर दोनों खिड़की पर कूलर लगे हैं। इसमें चोरों ने बेहोशी का केमिकल डाल दिया। गृहस्वामी सुरजीत के बड़े भाई रंजीत कहना है कि उनकी मां कंसो कौर, पत्नी बलविंदर कौर, भाई सुरजीत सिंह, उसकी पत्नी सोनी कौर, पुत्र गुरप्रीत सिंह समेत घर के सभी सदस्य बेहोश हो गए। इसके बाद चोर पीछे की दीवार फांद कर घर में घुस गए। अलमीरा ...