प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 2 -- अंतू। थाना क्षेत्र के कटका मानापुर निवासी विक्रम सिंह की 30 वर्षीय पत्नी नेहा सिंह मंगलवार सुबह घर में सफाई कर रही थी। पति खेत में काम करने गए थे। सास-ससुर इलाज के लिए रायबरेली एम्स गए थे। सफाई के दौरान वह कूलर में उतरे करंट की चपेट में आ गई। वह करीब घंटे भर कूलर के पास जमीन पर पड़ी रही। पड़ोस की एक महिला कुछ समान मांगने घर में घुसी तो नेहा कूलर के पास पड़ी थी। उसकी सूचना पर परिजन नेहा को आनन-फानन मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना शव लेकर घर चले गए। मृतका को चार साल का एक बेटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...