नई दिल्ली, मई 27 -- अगर इस भीषण गर्मी में आपका कूलर सिर्फ हवा फेंक रहा है लेकिन ठंडक नहीं दे रहा - तो घबराइए नहीं, आप अकेले नहीं हैं। हर सीज़न की शुरुआत में हजारों लोग इसी समस्या से जूझते हैं। दिलचस्प बात यह है कि अधिकतर मामलों में समस्या कूलर में नहीं, बल्कि उसके इस्तेमाल के तरीके या देखभाल की कमी में होती है। क्या आपने भी हाल ही में सोचा है कि "कूलर चल तो रहा है, पर ठंडक कहां है?" हो सकता है इसका हल बहुत आसान हो - बस आपको सही दिशा में देखना है। आइए जानें, क्यों कूलर ठंडा नहीं कर रहा, और किन आसान उपायों से आप दोबारा पा सकते हैं वही ठंडी और सुकून भरी हवा। 1. पानी की मात्रा और गुणवत्ता कूलर में पर्याप्त और साफ पानी न होना एक मुख्य कारण है। अगर पानी कम है या बहुत गंदा है, तो कूलिंग पैड तक पूरी तरह नहीं पहुंचता और ठंडी हवा नहीं बनती। समाधान:...