कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के शेखर छात्रावास में बिना अनुमति कूलर चलाने वाले नौ छात्रों पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके विरोध में गुरुवार को एएसएपी (एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स) के पदाधिकारियों ने विवि कैम्पस में विरोध प्रदर्शन किया। संगठन ने छात्रों पर लगे दस हजार रुपये जुर्माना को वापस लेने की मांग की है। संगठन के जिलाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी की अगुवाई में पदाधिकारी व छात्रों ने डीएसडब्ल्यू को ज्ञापन सौंपा है। अनुज ने कहा की जुर्माने पर दोबारा से विचार किया जाए। क्योंकि, अधिकतर छात्र गरीब हैं। छात्र नेता अनस साहू ने कहा कि यदि छात्र हित में फैसला नहीं आता है तो आंदोलन किया जाएगा। छात्रों ने भीषण गर्मी में कूलर की अनुमति देने क...