नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- गर्मी और उमस भरे मौसम में लोगों को अकसर अपने कूलर से एक शिकायत आम बनी रहती है, और वो है कूलर के पानी से मछली जैसी बदबू का आना। कूलर के पानी से आने वाली बदबू ना सिर्फ उस हवा में सांस लेना मुश्किल कर देती है बल्कि सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को भी न्योता देती है। ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि आखिर कूलर के पानी से इस तरह की बदबू किस वजह से आती है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं।क्यों आती है कूलर के पानी से गंदी बदबू कूलर में लंबे समय तक जमा गंदा पानी, गंदे पैड्स और अंदर जमी फफूंदी की वजह से उससे बदबू आती है।कूलर के पानी से मछली जैसी गंध को दूर करने के उपायअच्छी तरह करें कूलर की सफाई कूलर को नियमित रूप से साफ करें। कई बार कूलर के टैंक और कूलिंग पैड्स में जमा गंदगी भी गंध का कारण बनने लगती है। इस बदब...