जौनपुर, मई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव में गुरूवार को आयी बारात में जयमाल के दौरान कूलर की हवा को लेकर बाराती व घरातियों के बीच मारपीट हो गयी। घरातियों ने एक बाराती को जमकर पीट दिया। जिससे अस्पताल में उपचार के दौरान युवा बाराती की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। शव कब्जे में ले लिया। पुलिस की मौजूदगी में शादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और सुबह दुल्हन की विदायी कराकर वर पक्ष के लोग वापस घर चले गए। प्रतापगढ़ जिले के भूजेपुर गांव निवासी रामजी मौर्य के बेटे सुनील मौर्य की शादी 15 मई को महराजगंज के क्षेत्र पंचायत सदस्य और बरहुपुर के निवासी विरेन्द्र मौर्य के चचेरी बहन खुशबू मौर्य के साथ तय थी। तय समय पर बारात आयी और हंसी खुशी द्वारचार लगा। इसके बाद लोग जयमाल के लिए बैठे थे। ...