देहरादून, मई 28 -- कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष कमल रजवार और मीडिया प्रभारी वीरू बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा परिषद के कूर्मांचल भवन जीएमएस रोड कांवली गांव स्थित के निर्माण के लिए 317.28 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत करने पर आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण कार्य शुरू करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ रुपए की धनराशि तत्काल प्रभाव से आवंटित कर दी है। परिषद अब भवन निर्माण कार्य शुरू करने पदाधिकारी व कार्यकारी के सदस्यों की बैठक बुलाकर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कमेटी का गठन करेगी। कमल रजवार ने कहा कि परिषद लम्बे समय से कूर्मांचल भवन निर्माण कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग कर रही थी, अब जबकि धनराशि स्वीकृत हो गई है तो पूरे कूर्मांचल परिषद परिवार में खुशी की लहर है। वीरू ब...