बागेश्वर, सितम्बर 27 -- कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक की शाखाएं खोलने की मांग मुखर हो गई है। स्थानीय लोगों ने अध्यक्ष तथा सचिव मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन भेजा है। कहा कि शुक्रवार को नैनीताल में बैंक की सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों की 43 वीं साधारण वार्षिक सभा की बैठक है। इसमें यह प्रस्ताव रखा गया तथा कार्रवाई की मांग की। बैंक के सदस्य संजय लाल साह जगाती ने कहा कि कपकोट, कांडा, काफलीगैर, रीमा आदि स्थानों पर बैंक की नई शाखाएं खोली जाएं, जिससे बैंक की आय में वृद्धि होगी। जनता को सुविधा एवं लाभ मिलेगा। बैंक शाखा मे कार्मिकों की कमी को नई नियुक्तियों के माध्यम से पूरा किया जाए। बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की जाए तथा अस्थाई कर्मचारियों के मानदेय में बढोत्तरी करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...