सुल्तानपुर, नवम्बर 9 -- कूरेभार, संवाददाता। सेवा, सुरक्षा और संस्कार के मूल मंत्र के साथ रविवार को कूरेभार कस्बे में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल काशी प्रांत के तत्वावधान में 'नशा मुक्त युवा, विकसित भारत' विषय पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनोरिया शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला संयोजक गौरव पांडेय और जिला सह संयोजक प्रांजल सिंह का प्रयास सराहनीय रहा। गोष्ठी में क्षेत्र के सैकड़ों युवा उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रांत संयोजक सुशील सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में नशे की प्रवृत्ति युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बुराई से बचने का सबसे बड़ा उपाय आत्मसंयम और सकारात्मक संगति है। इस दौरान दल...