सुल्तानपुर, जुलाई 9 -- कूरेभार, संवाददाता अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित कूरेभार कस्बे की बिजली दो दिनों से गुल है। विभागीय लोगों को फाल्ट खोजे नहीं मिल रहा है। उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्हें यह भी बताने वाला कोई नहीं है कि बिजली आपूर्ति कब बहाल होगी। जिम्मेदार सीयूजी मोबाइल उठाने को तैयार नहीं हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के जिम्मेदार जानबूझ कर सरकार की छवि धूमिल करने के लिए ऐसा कृत्य कर रहे हैं। कूरेभार कस्बे को गलिबहा विद्युत उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति की जाती है। यूं तो समूचे उपकेंद्र की आपूर्ति सरकार की मंशानुसार महीनों से नहीं की जा रही है। वहीं, सोमवार की शाम पोस्ट ऑफिस के पीछे लाइन में कहीं फाल्ट आ गया। उपभोक्ताओं ने तत्काल बिजली गुल होने की सूचना उपकेंद्र पर जाकर दिया। सोमवार व मंगलवार को बिजल...