सुल्तानपुर, मई 5 -- कूरेभार-संवाददाता कूरेभार कस्बे में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर अवैध तरीके से सब्जी मंडी का संचालन किया जा रहा है। सुबह से ही वाहनों की कतार लग जाती है। जिससे सुबह करीब दस बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है। हाईवे की पटरियों पर सज रहीं दुकानों से यातायात प्रभावित हो रहा है। आमजन मानस के साथ ही स्कूली बसों एवं एम्बुलेंस को भी घंटों जाम में फंसकर जूझना पड रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार अवैध रूप से संचालित मंडी की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बड़ी आबादी जाम से घण्टों कराहती है: अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित कूरेभार कस्बे की आबादी करीब 50 हजार के आसपास है। कस्बे में गांवों के लोगों खेती-किसानी पर आश्रित हैं। सब्जियों की खेती यहां पर हर मौसम में की जाती है। बावजूद इसके एक अदद कस्बे में मंडी का स्थल न चयन होने से किसान हाईवे की ...