छपरा, फरवरी 22 -- छपरा, हमारे संवाददाता। मुफस्सिल थाना व गड़खा थाना क्षेत्र पुलिस ने कूरियर कंपनी के कर्मचारी व राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर कई कांडों का खुलासा किया है। ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने एसआईटी टीम का गठन किया था। मुफस्सिल थाना पुलिस और टीम ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि टेक्निकल टीम भी लगातार काम कर रही थी और इन अपराधियों की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। पकड़े गए अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट की बाइक व मोबाइल के साथ देसी कट्टा, चाकू भी पुलिस ने जब्त किया ...