धनबाद, दिसम्बर 7 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा थाना क्षेत्र में संचालित एक कूरियर कंपनी के कर्मी पर फर्जी कागजात के माध्यम से कंपनी के खाते से एक लाख 57 हजार 540 रुपये के गबन का आरोप लगा है। इस संबंध में कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि अमित भारती सिंह की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कर्मी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। अमित भारती सिंह ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि वह ब्लू डार्ट लिमिटेड कंपनी का अधिकृत प्रतिनिधि हैं। इसका ब्रांच कार्यालय हीरक रोड हरिना और गोमो में है। राजू रजक पिछले सात वर्षों से गोमो शाखा में कार्यरत था। अगस्त 2025 में उसने अपने अधिकार का दुरुपयोग कर कंपनी के बिल में हेराफेरी कर फर्जी बिल बनाकर कंपनी से कुल 1,57,540 रुपये का गबन कर लिया। यह मामला आंतरिक लेखा परीक्षण के दौरान सामने आया। पूछताछ में राजू रजक ने स्वीकार ...