आगरा, सितम्बर 27 -- थाना रकाबगंज पुलिस ने 15 लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए वाहन हेल्पर अमित उर्फ गिर्राज को गिरफ्तार कर लिया है। उससे Rs.11,01,240 नकद, एक मोबाइल फोन और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हुए हैं। पुलिस के अनुसार, 17 सितंबर को मथुरा में वादी की कूरियर कंपनी से आरोपी को 15 लाख रुपये का पैकेट आगरा लाने के लिए दिया गया था। आरोपी रकम का पैकेट लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर 21 सितंबर को थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने 27 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को हंस ट्रेवल्स के पास से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पैसों का पैकेट देखकर उसकी नियत बिगड़ गई थी। रकम लेकर वह झांसी, अयोध्या और जौनपुर घूमने चला गया। वहीं से उसने मोबाइल और आभूषण खरीदे। आरोपी अमित उर्फ गिर्राज पुत्र भगवा...