रामपुर, मई 9 -- पिक,,,,,02 घर के अंदर बिखरा पड़ा सामान दिखाता ग्रह स्वामी 03, चोरों द्वारा लगाया गया कूमल को दिखाता ग्रह स्वामी टांडा, सैदनगर। संवाददाता गांव हमीरपुर में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए कूमल लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पैसठ हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये का सोने चांदी का सामान चुराकर ले जाने में सफल रहें है। पीड़ित की और से कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है। थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर निवासी राजेश रोजाना की तरह बुधवार, गुरुवार की रात अपने परिवार के साथ सो रहा था। जब वह सुबह उठा तो देखा कि घर में चोरों ने कूमल लगाया है। यह सब देख उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि आलमारी खुली हुई है। समान बिखरा हुआ है आलमारी को चैक किया तो आलमारी से दो जोड़ी सोने के कुंडल, दो सोने के हार, एक सोने का टीका, एक कंठी, दो जोड़ी चूड़ी, त...